युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला, युवक ट्रोमा में भर्ती






बीकानेर। बीती देर रात्रि को नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में केम्पर गाड़ी में सवार होकर लोगों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका फिलहाल पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है इस मारपीट में युवक के हाथों-पैरों में गंभीर फैक्चर आए है। यह घटना बीती रात्रि को नत्थूसर बास की है। जहां रंजिश के चलते युवक पर केम्पर गाड़ी में सवार होकर लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट करने के बाद आरोपित अपनी गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवक रामेश्वर धायल पर बीती रात्रि को केम्पर गाड़ी में सवार होकर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में रामेश्वर को गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसको पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में परिवादी की ओर से आरोपी रामदयाल बेनीवाल सहित 5-6 अन्य जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


