धर्म की तरफ लौटे युवा, सीखे संस्कृत और बने शारीरिक दक्ष:भाटी

धर्म की तरफ लौटे युवा, सीखे संस्कृत और बने शारीरिक दक्ष:भाटी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पूरे विश्व में अराजकता फैल रही है और भारत के बढ़ते कदमों से कई धर्म प्रधान देश खुद पर खतरा मान बैठे हैं और इसी बहाने कहीं ना कहीं वे लोग एक धर्म विशेष के लोगों को बरगला कर भारत में व्याप्त शांति व्यवस्था को खराब करना चाहते हैं इसलिए अब हमें एकजुट होना होगा, सम्पूर्ण हिन्दुओ की प्रत्येक जाति को एक जाजम पर आना होगा, आने वाला दौर अत्यन्त विकट होगा जिसकी पूर्व तैयारी सर्व समाज को अभी से शुरु कर देनी चाहिए यह उद्गार पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने व्यक्त किए हैं। सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने अवगत करवाया की रविवार को बीदासर हाउस, राजपूत विश्राम गृह पहुंचकर देवीसिंह भाटी ने सर्व समाज को सम्बोधित करते हुए संस्कृत भाषा में निपुणता प्राप्त करने, गीता सहित वेद, पुराणों एवं उपनिषदों का अध्ययन करने की युवाओं को नसीहत दी है इसके साथ ही भाटी ने कहा कि आत्मरक्षा के लिहाज से सभी युवाओं को कराटे, लाठी चलाने इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए जिससे कि संकटकालीन स्थिति में व्यक्ति अपने एवं अपने परिवार का बचाव कर सके। देवीसिंह भाटी ने बताया कि सर्व समाज के सहयोग से एवं सर्व समाज के युवाओं के लिए दिनांक 31 अक्टूबर 2021 से विभिन्न प्रशिक्षण से सम्बंधित कार्यों की शुरुआत की जाएगी जिसके तहत संस्कृत शिक्षा, गीता एवं धार्मिक ग्रन्थों का ज्ञान, शारीरिक पुष्टता हेतु कराटे प्रशिक्षण की शुरुआत आदि उपक्रम शुरू किए जाएंगे इन सबमें बच्चों एव युवाओं के साथ अभिभावकों का आना भी अनिवार्य होगा और इन सब उपक्रमों की मॉनिटरिंग व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर स्वंय भाटी करेंगे। आज की सर्व समाज की महत्वपूर्ण बैठक में क्षत्रिय सभा के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष बजरंगसिंह रॉयल, ईश्वरसिंह चनाना, महावीरसिंह पँवार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो भागीरथ मुण्ड, पूर्व जिला महामंत्री महेंद्रसिंह भोलासर, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो जितेंद्रसिंह राजवी, भारतीय किसान संघ के नरेंद्र आर्य, एसपी पुरोहित सहित कई लोगों ने विचार रखते हुए पूर्व मंत्री भाटी के विचार का समर्थन किया।इस अवसर पर जगमालसिंह पायली, युवा नेता अंशुमानसिंह भाटी, प्रतापसिंह राठौड़, गिरधारीसिंह खिंदासर, नरपतसिंह पूंदलसर, राजेन्द्रसिंह किलचु, मोहनसिंह नाल, सुनील फौगाट, एड रघुवीरसिंह शेरुणा, बजरंगसिंह बांगड़सर, डॉ जितेन्द्र सिंह शेखावत, रनबीरसिंह नोखड़ा, राकेश रतन, तेजुसिंह मेहलिया, सुखसिंह बीदावत, छैलूसिंह झाला, बजरंगसिंह झाला, शेरसिंह जाखण, कालूसिंह गोलरी एवं नरेन्द्रसिंह गाजूसर सहित कई सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे। कराटे हेतु प्रशिक्षण के लिए शिविर स्थान बीदासर हाउस राजपूत विश्राम गृह प्रांगण सुनिश्चित किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |