बलिदान दिवस पर मैराथन दौड़ में युवाओं ने लिया भाग, 205 ने किया रक्तदान, बॉक्सर विजेंदर सिंह ने की बेनीवाल की तारीफ

बलिदान दिवस पर मैराथन दौड़ में युवाओं ने लिया भाग, 205 ने किया रक्तदान, बॉक्सर विजेंदर सिंह ने की बेनीवाल की तारीफ

– 2008 में भारत को ओलिंपिक में ब्रांज मैडल दिलाने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर कस्बे में मैराथन दौड़ और ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय मुक्केबाजी के ओलंपिक पदक लाने वाले अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह मौजूद रहे। मैराथन दौड़ में बहुत सारे युवाओं ने भाग लिया यह पहली बार हुआ लूणकरणसर में। जिसमें दोस्तों विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया गया ब्लड डोनेशन में 650 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया क्षमता कम होने के कारण 205 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
बॉक्सर विजेंदर सिंह के साथ साथ आरएलपी के प्रदेश महामंत्री विजयपाल बेनीवाल, धीरेरा सरपंच ओम गोदारा आरएलपी के देहात उपाध्यक्ष धर्मवीर गोदारा धीरेरा सरपंच ओम गोदारा श्रवण मूंड देवी सिंह खेरिया (चूरू) से लूणकरणसर जाट महासभा अध्यक्ष,, रामलाल जी जांगू जैसा गांव भिराज जाखड़ रामकरण सारस्वत पूर्णा राम मेघवाल महिपाल सिंह (खारी) भूप सिंह भाटी कैलाश सिवर तोलाराम गोदारा रामकुमार सियाग दौलतराम डेलु और मौजूद रहे। लूणकरनसर की धरा पर एक शानदार और सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

 

हनुमान बेनीवाल की तारीफ

बीकानेर के लूणकरनसर में मैराथन दौड़ का उद्घाटन करने आए विजेंदर सिंह यहां से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी रहे विजयपाल बेनीवाल के साथ नजर आए। उन्होंने कहा कि वो विजयपाल के लिए चुनाव में फिर बीकानेर आ सकते हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हनुमान बेनीवाल की भी तारीफ की। बताया कि जयपुर में हुए एक मुकाबले में वो खुद आए थे और समय समय पर उनका सहयोग मिलता रहता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |