धोखाधड़ी केस से हटा वैभव गहलोत का नाम, शिकायतकर्ता ने इनकार किया - Khulasa Online धोखाधड़ी केस से हटा वैभव गहलोत का नाम, शिकायतकर्ता ने इनकार किया - Khulasa Online

धोखाधड़ी केस से हटा वैभव गहलोत का नाम, शिकायतकर्ता ने इनकार किया

6.8 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दर्ज एफआईआर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का नाम हटा दिया गया है। एफआईआर में कुल 15 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी संजय सदाशिव ने बताया इस मामले में शिकायतकर्ता सुशील पाटिल का पुलिस ने पूरक बयान दर्ज किया तो उन्होंने इस मामले में वैभव गहलोत का किसी भी तरह के कनेक्शन से इनकार किया है। इसीलिए अब जांच में वैभव गहलोत से किसी तरह की पूछताछ नहीं की जाएगी।

उधर, पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद अब इस पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को दे दी गई है। पुलिस आयुक्त दीपक पांडेय ने बताया कि कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं, इनके समाधान के बाद जांच ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

पुलिस अधिकारी संजय सदाशिव ने बताया कि आम तौर पर दो करोड़ रुपए से ऊपर की ठगी के मामलों की जांच हम ईओडब्ल्यू को सौंप देते हैं। तकनीकी वजहों से सोमवार को ऑर्डर जारी नहीं किया जा सका। इस मामले के तार कई राज्यों से जुड़े हैं इस लिए यह इस केस को ईओडब्ल्यू के पास दिया जायेगा। उन्हें ही इस तरह के केस की जांच करने का अनुभव है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26