
पिकअप व बाइक की टक्कर में घायल युवक ने तोड़ा दम






खुलासा न्यूज बीकानेर। राजमार्ग 62 पर एक पिकअप व बाइक की भीषण टक्कर हो गई । हादसे में घायल व्यक्ति की पीबीएम हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मनोहरिया निवासी प्रेमसिंह शुक्रवार सायं को अपने खेत जा रहा था । महाजन से निकलते ही उपतहसील के पास सामने से आरही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछलकर कर करीब दो सौ फीट दूर जाकर गिरा ।हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।राहगीरों ने घायल व्यक्ति को महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। सूचना पर महाजन पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची गई ।घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान घायल व्यक्ति ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है।


