
शराब के लिये पैसे मांगने पर मना करने पर युवक को लाठियों से पीटा






बीकानेर। शराब के लिये पैसे मांगने पर मना करने पर युवक को लाठियों से पीटने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा मस्जिद वाली गली, सिने मैजिक के सामने कायम नगर निवासी इमरान पुत्र लियाकत ने सादुलगंज निवासी मदन सिंह व पांच-छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। जिसमें आरोप है कि 20 जनवरी को आरोपी अपने पांच-छह दोस्तों के साथ रेड विंग्स कॉर्नर रेस्टोरेंट आया। जहां उससे शराब के लिये पैसे मांगे। पैसे देने के लिए मना किया तो आरोपियों दुकान में रखे जारे व लाठियों से मारपीट की तथा गल्ले से 3500 रुपए निकालकर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा किया। जिसकी जांच एएसआई पूरनसिंह कर रहे हैं।


