शिकार के फिराक में निकले एक आरोपी को जीव प्रेमियों ने पकड़ा - Khulasa Online शिकार के फिराक में निकले एक आरोपी को जीव प्रेमियों ने पकड़ा - Khulasa Online

शिकार के फिराक में निकले एक आरोपी को जीव प्रेमियों ने पकड़ा

बीकानेर। क्षेत्र में शिकार प्रकरण मामले को लेकर जीव प्रेमियों में रोष है। जीव प्रेमियों ने 18 जनवरी की रात को भूरासर की रोही में वन्य जीवों का शिकार करने निकले दल के एक शिकारी को पकडक़र वन विभाग को सपुर्द कर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुरेश बिश्नोई ने बताया कि भूरासर की रोही में चार जऩे बाइक पर देशी जुगाड़ लेकर शिकार पर निकले और चक 2 एडीएम पर शिकार को लेकर तैयारी की तो हरिराम मांझू ने देख लिया और पीछा कर मुख्तयार पुत्र गमन खां निवासी राववाला को पकड़ लिया। इस दौरान तीन जने मौके से फरार हो गए।
आरोपियों को गिरफ्तार के लिए धरना
शिकारियों को गिरफ्तार करने व कार्रवाई की मांग को लेकर जीव प्रेमियों ने शुक्रवार को वन विभाग की गोकुल रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के आगे धरना शुरू कर दिया। इस दौरान जीव प्रेमी हंसराज सीगड़, रामचंद्र, सतपाल भाम्भू, राजाराम, ईमीलाल, श्रवण थापन, हरिराम मांझू आदि ने विभाग पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। धरने से सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुरेश बिश्नोई की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी मदन बिश्नोई ने मौके पर पहुंचे व धरने पर बैठे जीव प्रेमियों को आश्वासन दिया कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस आश्वासन पर धरना समाप्त कर लिया गया। इसके बाद जीव प्रेमियों ने चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई व आरोपियों को गिरफ्तार नही किया जाता तो उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
चार जनों पर मामला दर्ज
क्षेत्रीय वन अधिकारी मदन बिश्नोई ने बताया कि सूचना पर मौके पर विभाग की पूरी टीम पहुंची और एक आरोपी को पकड़ा और मामला दर्ज कर उपकरण जब्त किए। वहीं तीन आरोपी नामजद दर्ज हुए। मामले में गिरफ्तार मुख्तयार पुत्र गमन खां को शुक्रवार को कोलायत न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पूछताछ व जांच के लिए रिमांड पर लिया गया। वहीं गमी खां पुत्र मेहरदीन, मदन नायक राववाला व एक अन्य पर मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी से एक देशी जुगाड़ व एक टॉर्च जब्त की गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26