
धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट शेयर करने वाला युवक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकनेर। नयाशहर पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट शेयर करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी वेदपाल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट शेयर करने वाले शख्स काली मां मंदिर के पास सुथारों का मौहल्ला निवासी मुरली स्वामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काउ पोस्ट शेयर करना अपराध है और ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


