गैंगरेप का आरोपी युवक जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, दुष्कर्म के बाद विदेश भाग गया था

गैंगरेप का आरोपी युवक जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, दुष्कर्म के बाद विदेश भाग गया था

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रतनगढ़ तहसील के एक गांव में 11वीं क्लास की स्टूडेंट के साथ गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी विदेश भाग गया था, लेकिन पुलिस की सख्ती को देखते हुए वापस लौट आया। वहीं, पूर्व में गिरफ्तार एक आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार रतनगढ़ तहसील के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने रोहित सांसी, जावेद खां, मोहसीन खां, युनुस खां और अजय सांसी द्वारा उसकी बेटी के साथ एक जिम में गैंगरेप करने और उसके बाद बेटी की मौत होने का आरोप लगाते हुए 12 मई की देर रात मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को राउंडअप कर लिया था। इस प्रकरण में एक नाबालिग को डिटेन कर उसे बाल सुधार गृह चूरू भेजा गया है। वहीं, दूसरे आरोपी जावेद खां को मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार दोपहर आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में नामजद आरोपी मोहसीन खां घटना के बाद 12 मई को जयपुर एयरपोर्ट से दुबई फरार हो गया था। मगर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को डिटेन करने के लिए एलओसी जारी करवाई गई। पुलिस ने थाना स्तर पर सब इंस्पेक्टर देवी सहाय के नेतृत्व में टीम गठित की। जिस पर पुलिस ने बुधवार को मोहसीन खां (28) को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |