Gold Silver

युवक पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का लगाया आरोप

बीकानेर। साले पर जीजा को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मृतक के भाई ने जरिए इस्तगासे मामला थाने में दर्ज करवाया है। रीड़ी निवासी प्रेमनाथ पुत्र मांगीनाथ ने बताया कि उसके भाई दिनेश का विवाह सरदारशहर निवासी कंचन पुत्र मोतीनाथ के साथ हुआ। 18 अगस्त 2023 को कंचन के भाई पवननाथ ने दिनेश को फोन पर जान से मारने की धमकी दी और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया। 18 अगस्त की रात 11 बजे रीड़ी में बने मकान में दिनेश ने डर के मारे फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिवादी ने बताया कि उसके चार बहन भाई अटा सटा में सरदारशहर ब्याहे हुए है और उसके साले पवननाथ ने नहीं धमकाया होता तो उसके भाई की मौत नहीं होती। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp 26