बज्जू में पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, परिवार खेत में ही था, बच गया
बज्जू । पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार दोपहर बज्जू क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरी। बारिश से इस क्षेत्र में मूंगफली फसल को राहत मिलेगी। वहीं कपास नरमा की फसल को नुकसान होगा।तेजपुरा की रोही में एक खेत में खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे पेड़ के दो भाग हो गए। गनीमत रहे की इसी खेत में एक परिवार के लोग दूसरी खेजड़ी के पेड़ के नीचे बैठे थे जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। किसान ओमप्रकाश गोदारा ने बताया की हम परिवार के सभी लोग खेत में मोठ की कटाई कर रहे थे। मौसम खराब होने पर खेत में खेजड़ी के पेड़ के नीचे बैठे थे। उसी दौरान हमारे सामने दस मीटर दूरी पर दूसरी खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी ।