Gold Silver

सड़क पर बेहोशी की हालत में मिला युवक, डॉक्टर ने मृत घोषित किया

सड़क पर बेहोशी की हालत में मिला युवक, डॉक्टर ने मृत घोषित किया
बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में 36 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। घटना 10 फरवरी की है। जहां मेघा मार्केट के अपोजिट तिलक नगर निवासी रविराज सिंह (36) पुत्र मालूसिंह जेएनवीसी मूर्ति चौराहा के पास अचेत अवस्था में मिला। जिसको अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के पिता मालूसिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। मालूसिंह ने बताया कि 10 फरवरी को जेएनवीसी कॉलोनी स्थित मूर्ति चौराहा पर उसका पुत्र रविराज सिंह अचेत अवस्था में मिला। जिसको अज्ञात व्यक्तियों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26