Gold Silver

युवक ने जन्मदिन पर लगाया मौत को गले, मरने से पहले सोशल मीडिया पर की पोस्ट

जोधपुर। शहर के सदर कोतवाली के नवचौकिया क्षेत्र निवासी एक युवक ने अपने जन्मदिन पर रविवार देर शाम को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया तथा जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार नवचौकिया निवासी सुरेश शर्मा (31) पुत्र जयनारायण शर्मा का रविवार को जन्मदिन था लेकिन देर शाम करीब साढ़े आठ बजे अपने कमरे में उसने फांसी लगा दी। सूचना पर मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया। मरने से पहले सोशल मीडिया पर की पोस्ट पुलिस ने बताया कि मृतक ने फांसी लगाने के करीब आधे घंटे पहले अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट अपलोड की। जिसमें लिखा कि मरने का इन्तजार हैं और जन्मदिन की बात भी कुछ निराली होती हैं। पिता के साथ रहता था युवक पुलिस के अनुसार मृतक अविवाहित था तथा काम काज नहीं करता था। खर्चे के लिए पिता से रुपए लेने को लेकर भी कई बार तकरार कर चुका था। मृतक की माता पाली में नौकरी करते है। जहां वह अपनी बेटी के साथ रहती है। मृतक जोधपुर में अपने पिता के साथ रहता था।

Join Whatsapp 26