ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, बीकानेर पुलिस ने रिफंड करवाए पैसे, आपके साथ भी हो जाए ठगी तो ऐसे करे शिकायत - Khulasa Online ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, बीकानेर पुलिस ने रिफंड करवाए पैसे, आपके साथ भी हो जाए ठगी तो ऐसे करे शिकायत - Khulasa Online

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, बीकानेर पुलिस ने रिफंड करवाए पैसे, आपके साथ भी हो जाए ठगी तो ऐसे करे शिकायत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। साइबर ठगी के मामले में बीकानेर पुलिस द्वारा किये गए एक और बेहतरी कार्य से पीडि़त को राहत मिली है। जब पीडि़ता को पता चला कि उसके जो पैसों की ठगी हुई वे पैसे उसके बैंक खाते में वापस ट्रांसफर हो गए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस आभार व धन्यवाद जताया। दरअसल, टेक्रॉलोजी के इस जमाने में साइबर क्राइम का बोलबाला है। ठग इतने शातिर और एडवांस हो गए कि किसी व्यक्ति को बातों में लेकर मिनटों में उसका बैंक खाता साफ कर जाते है। ऐसे में केस लगातार देश में बढ़ रहे है। परंतु अब पुलिस ने काफी हद तक इन पर शिंकजा कस लिया है। ऐसा ही ताजा मामला बीछवाल थाना क्षेत्र से सामने आया है। 16 मई को यह घटना थाने में रिपोर्ट हुई। जिसमें परिवादी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे दोषपूर्ण सहमति लेकरन उसके खाते से 99900 रूपए फ्रॉड कर निकाल लिए। जिस पर साइबर टीम एक्टिव हुई और जांच शुरू की। जिसके बाद साइबर टीम ने बैंक ट्रांजक्शन,यूपीअपाई ट्रांजेक्शन को ट्रेस कर अज्ञात व्यक्ति के खाते से पुन: 97750 रूपए वापस परिवादी के खाते में रिफण्ड करवाए। जिस पर परिवादी ने थाने पहुंचकर पुलिस टीम का धन्यवाद किया। खुलास न्यूज भी अपने पाठकों से अपील करता है कि ऐसे ठगों से सावधान रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को ऐसी कोई भी जानकारी ना दें जिससे आपको मुसीबत का सामना करना पड़े। ऑनलाइन फाइनेंसियल फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर क्राईम सेल के हेल्पलाइन नम्बर 0151-2206992 पर सूचना दें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26