
सरकार से नाराज हैं रोडवेज कर्मचारी, चक्काजाम की दे डाली चेतावनी







खुलासा न्यूज, बीकानेर। कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत्त हैं। वही आज इसी कड़ी में रोडवेज कर्मचारियों ने रोडवेज स्टैंड पर रोडवेज के प्रति सरकार आक्रोश जताते हुए पुतला फूंका गया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा की दो हजार नई बसें खरीदने, बकाया वेतन देने, रिटायर कर्मचारियों को पेंशन देने और रोडेवज को सरकार में शामिल करने सहित कई मांगों को लेकर वे आंदोलन कर हैं। उन्होंने कहा की अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो पांच सितम्बर को उनके द्वारा रोडवेज का चक्का जाम किया जायेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी राजस्थान सरकार की रहेगी।
