योग दिवस के लेकर फिर बदला आदेश, अब खुलेगें स्कूल

योग दिवस के लेकर फिर बदला आदेश, अब खुलेगें स्कूल

बीकानेर। अब सरकारी तर्ज पर निजी विद्यालयों में भी अन्तर्राट्रीय योग दिवस के अवसर पर बच्चे करेंगे योगाभ्यास। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए पाबंद किया है। आदेश में लिखा है कि सभी सरकारी व निजी संस्था प्रधानों को 20 जून को योग दिवस की समस्त तैयारी करने के लिए स्कूल खोलने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही शारीरिक शिक्षकों को निजी विद्यालयों में जाकर योग करवाने के लिए कहा गया है। शिक्षा निदेशक प्रारंभिक व माध्यमिक ने 21 जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर प्रात 7 बजे से 8 बजे तक एक घंटे के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। आदेश में ये भी कहा गया है कि ग्राीष्मवकाश के कारण जो शिक्षक पदस्थापन मुख्यलाय से दुर अपने गृह स्थान पर प्रस्थान कर गए हो और पदस्थापन वाले विद्यालय में योग दिवस के अवसर पर अपरिहार्य कारणों से आने मे असमर्थ हो वे अपने गृह स्थान के निकटतम विद्यालय में योग दिवस के कार्यक्रम में आवश्यक रुप से भाग लेंवे। राज्य के समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूल शिक्षा को निर्देशित किया है कि वे जिला स्तर पर आयुर्वेद अधिकारी, जिला कलक्टर द्वारा अन्तर्राट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु बैठकों में अपने जिले में पदस्थापित समस्त शारीरिक शिक्षकों की ब्लॉकवार एवं विद्यालयवार सूची भी लेकर जावें। ये आदेश शासन संयुक्त सचिव हरजी लान अटल ने जारी कर दिये है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |