बीकानेर: अभियुक्तगण मारने की दे रहे है धमकी, 40 के खिलाफ मामला दर्ज - Khulasa Online बीकानेर: अभियुक्तगण मारने की दे रहे है धमकी, 40 के खिलाफ मामला दर्ज - Khulasa Online

बीकानेर: अभियुक्तगण मारने की दे रहे है धमकी, 40 के खिलाफ मामला दर्ज

– नोखड़ा टोल प्रकरण
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखड़ा टोल प्लाजा पर गजानंद सिक्युरिटीज राजस्थान पर रसीद काटे बिना वाहनों को पास कराने एवं उनसे अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोलायत थाने में 7 नामजद व 40 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी जगदीशसिंह खुद कर रहे है।
टोल नाके के कर्मचारी व अधिकृत खल्तकर कन्सट्रक्शन कंपनी के चेतन राठौड़ पुत्र कैलाशचन्द्र राठौड़ निवासी सुई हाउस विध भारती स्कूल ने इस्तगासे के जरिए कोलायत थाने में दर्ज करवाये मामले में बताया कि गजानंद सिक्यूरिटिज कम्पनी का एग्रीमेन्ट रद्द कर दिये जाने तथा अभियुक्तगणों को कम्पनी के द्वारा हटा दिये जाने के बावजूद अभियुक्त आज भी लगातार नोखड़ा टीपी 2 पर राजनैतिक पहुंच व स्थानीय पुलिस की मदद से अनाधिकृत कब्जा किये हुए बैठे है। साथ ही परिवादी ने आरोप लगाया कि उक्त अभियुक्तगण अवैध तरीके से फर्जी टोल रसीद काटने को मना करने पर टोल कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। इस मामले को लेकर कोलायत पुलिस ने आरोपित भागीरथ सिंह, शिवसिंह, भंवरसिंह, पृथ्वीसिंह, भंवरसिंह, भुरसिंह, गोमन्दसिंह व 40 अन्य के खिलाफ धारा 420, 406, 409, 467, 468, 471, 383, 389, 379, 147, 148, 149, 120 बी भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

यह है पूरा मामला
इरकॉन पीबी टोलवे लिमिटेड़ की ओर से बीकानेर से फलौदी के बीच पडऩे वाले कुल तीन टोल नाकों पर काम कर रही है। टोल नाकों के कलेक्शन के लिए केसीसी को अधिकृत किया हुआ है। परिवादी इसी केसीसी कंपनी का प्रतिनिधि है। परिवादी ने बताया कि पिछले दिनोंनोखड़ा टोल प्लाजा पर वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत मिली। जिस पर इरकॉन कंपनी ने प्रार्थी की खलात्कर कंस्ट्रक्शन कंपनी को घटते राजस्व व छीजत की शिकायत करते हुए माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस पर कंपनी ने गजानंद सिक्युरिटीज को सप्लाई किए गए सुरक्षागार्डों के शिकायत की तथा भविष्य में दुबारा ऐसा न हो ऐसी व्यवस्था करने की चेतावनी दी। पीडि़त ने बताया कि इसके बावजूद सिक्युरिटीज के कर्मचारियों में कोई बदलाव नहीं आया। इस पर नौ अप्रेल-19 को गजानंद सिक्युरिटीज का एग्रीमेंट समाप्त कर दिया।इससे नाराज होकर 12 मई को हथियारों से लैस होकर हमला किया और 10 लाख रुपए लूट ले गए। परिवादी ने बताया कि गजानंद सिक्युरिटीज इरकॉन कंपनी के नाम से बिना अधिकार के फर्जी रसीदें टोल राशि की काट कर अवैध वसूली कर रहे हैं। टोल पर वसूली की गई आठ दिन की राशि भी कंपनी के संबंधित खाते में जमा नहीं कराई गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26