
विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी डेल्टा से दुगुना खतरनाक ओमिक्रॉन तेजी से फैलेगा, बढ़ेंगी मौतें






अब तक 77 देशें में पहुंचा
अस्पतालों में कम पड़ेंगे बेड
कोरोना का वर्तमान इलाज वैकसीन जारी रखें
गाइड लाईन की पालना करें लापरवाही न बरतें
न्यूयार्क। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन वेरियेंट के बारे में नये अनुसार जारी कर पूरे विश्व को लापरवाही न बरतने की प्रति चेताया। डब्ल्यूएचओ ने संक्रमण के बारे में नए संकेतों में कहा है कि ओमिक्रॉन वेरियेंट डेल्टा से दुगुनी तेजी से फैलेगा यह विश्व का प्रमुख वेरियेंट बना जायेगा। हालात विस्फोटक हो सकते है। अगले 5-6 में अस्पतालों में बेड कम पड़ सकते है। वर्तमान में यह 77 देशों तक पहुंच गया है और सब में खतरनाक माने जाने डेल्टा से भी गंभीर हो सकता है। पूरी स्थिति अगले कुछ समय में साफ होगी सभी देशों को टीकाकरण तेज करने, बुजुर्गों कमजोर इम्युनिटी वालों के बूस्टर डोज देने, मास्क व दूरी का पालन करना होगा। ब्रिटिश वैज्ञानिक भी 25000 से 75000 मौतों की चेतावनी दे चुके है वहां टीका केन्द्रों पर लाईनें लग रही है।


