Gold Silver

शटरिंग करते समय गिरने से मजदूर की मौत, फूफा के पास मजदूरी करने आया था युवक

शटरिंग करते समय गिरने से मजदूर की मौत, फूफा के पास मजदूरी करने आया था युवक

श्रीगंगानगर। शहर की शंकर कॉलोनी में रविवार को शटरिंग करने के दौरान गिरने से मजदूर की मौत हो गई। मजदूर बिहार का रहने वाला था और श्रीगंगानगर में अपने फूफा के पास मजदूरी का काम करता था। उसके परिवार में फूफा के अलावा कोई अन्य नहीं है । मृतक युवक अविवाहित था। वारदात शंकर कॉलोनी के जिस मकान में हुई। वहां काम करने का ठेका उसके फूफा ने ही लिया हुआ था। इस संबंध में एसएसबी रोड के रामप्रवेश पुत्र मोहन साहा की ओर से दीे रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी पत्नी का भतीजा अमरजीत साहा (24) उसके पास बिहार से कामकाज के लिए आया था। इन दिनों वह शंकर कॉलोनी में एक मकान में मजदूरी का काम कर रहा था। रविवार को उसे मकान की शटरिंग लगानी थी। इसी दौरान अचानक उसका पांव फिसला और वह नीचे आ गिरा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी सदर थाने के एएसआई राजेंद्र स्वामी ने बताया कि मजदूर की मौत पांव फिसलने से हुई। परिवार की ओर से पुलिस को रिपोर्ट दी गई है।

Join Whatsapp 26