बीकानेर जिले के गज्जेवाला की महिलाओं ने रस्साकशी खेल में मारी बाजी - Khulasa Online बीकानेर जिले के गज्जेवाला की महिलाओं ने रस्साकशी खेल में मारी बाजी - Khulasa Online

बीकानेर जिले के गज्जेवाला की महिलाओं ने रस्साकशी खेल में मारी बाजी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में रविवार को चौथे दिन जिले के खेल मैदानों पर 8 से लेकर 60 वर्ष तक के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। बज्जू ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में जागणवाला और गज्जेवाला के मध्य हुए रस्साकशी मुकाबले में जागणवाला की महिलाएं 2-0 से हार गईं। इस मुकाबले में स्कूली बालिकाओं की परफॉर्मेंस महिलाओं की तुलना में अधिक प्रभावी रहा। वहीं शूटिंग वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में मिठाडिया ने गोडू को दो-एक से तो वॉलीबॉल में सेवड़ा ने कोलासर पश्चिम को हराया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामगोपाल शर्मा व खेल प्रभारी शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश बिश्नोई ने इन प्रतियोगिताओं से जुड़ी व्यवस्थाएं देखी। जिले अन्य मैदानों में भी खेलों के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने अपनी पसंदीदा टीम के खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। महिला प्रतिभागियों ने रस्साकशी, तो युवाओं ने टेनिस बॉल क्रिकेट और वॉलीबॉल में दमख़म दिखाया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। विद्यार्थियों ने इनमें भागीदारी निभाई। वहीं खिलाडिय़ों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। ब्लॉक स्तरीय मुकाबले मंगलवार तक चलेंगे। ब्लॉक स्तर के विभिन्न खेलों की विजेता टीमें 1 सितंबर से प्रारंभ होने वाले जिला स्तरीय मुकाबले में भाग लेंगी। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं चार चरणों में आयोजित की जा रही हैं। इनकी शुरुआत 5 अगस्त को हुई। जिले के 2 लाख 17 हजार से अधिक खिलाड़ी खिलाडिय़ों ने ग्राम पंचायत और वार्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी निभाई। रविवार को विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इन खेलों का निरीक्षण किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26