
महिला एसपी के जिले में महिलाएं नहीं है सुरक्षित





खुलासा न्यूज बीकानेर। महिला एसपी के जिले में इन दिनों में महिलाओं से पर्स छीनने की वारदातें लगातार बढ़ रही है। इस बार नकबजनों ने हद ही पार कर दी जहां न केवल महिला से पर्स छीना बल्कि उसे स्कूटी से गिरा भी दिया जिससे महिला को चोटें आई। यह वारदात 16 मार्च की रात को लगभग 11 बजे सूरसागर डिस्पेंसरी के आगे की है। इस संबंध में नवल सागर कुआ क्षेत्र में रहने वाली सुनीता वर्मा (53) पत्नी सुदर्शन वर्मा ने अज्ञात नकबजनों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादिया ने बताया कि वह बस से उतरकर एक्टिवा गाड़ी पर अपने पति के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान घटनास्थल पर बाइक पर सवार होकर दो लडक़े आए जिन्होंने उसके हाथ से पर्स छीन लिया। अचानक हुई इस वारदात से घबराई महिला छीना-झपट्टी के दौरान स्कूटी से गिर गई जिससे महिला को चोटें भी आई। परिवादिया ने बताया कि उसके पर्स में एक मोबाइल, नकद रुपये व जरुरी कागजात थे। बता दें पिछले दिनों से शहर में लगातार छीना-झपट्टी की वारदातें हो रही है।


