Gold Silver

बीकानेर में महिलाएं नहीं है सुरक्षित! पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान

बीकानेर। पिछले काफी महिनों से देखने में आ रहा है शहर में महिलाएं अपने आपको सुरक्षित नहीं समझ रही है इसका मुख्य कारण आये दिन होने वाले महिलाओं के साथ घटनाओं को लेकर अभी कुछ दिन पहले ही कुछ बदमाशों ने नाल रोड़ पर महिला व एक नाबालिग को अपना शिकार बनाने की नियत से कार से लेकर भाग गये यह तो गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई। ऐसा ही एक मामला नयाशहर थाना क्षेत्र से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना इलाके में अपने भाई के रेलवे क्वार्टर में रहने वाली नर्स की आबरु लूटने की नियत से उसके क्वार्टर में कूद गये। बदमाशों के इस घटना से पीडि़ता डर गई और बड़ी मुश्किल से अपनी आबरु बचाकर भागी। यह घटना 15 सित को इस बारदात को लेकर पीडि़ता ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है अपने भाई के साथ थाने पहुंच कर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया पड़ोस में रहने वाले युवक विक्रम और भजनलाल उर्फ सन्नी पिछले कई दिनों से मेरे पीछे पड़े हुए में जब भी नर्सिग होम के लिए रवाना होती हूं तो दोनों मेरे पीछा करता है तथा रास्ते में मेरे साथ छेडख़ानी और अश्ललीता करते हँै। 15 सित. की शाम दोनों बदमाश क्ववार्टर की छत्त से कूदकर अंदर आ गये और दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआई गोविन्द सिंह ने आरोपियों को पकडऩे के लिए दबिश देनी शुरु कर दी है।

Join Whatsapp 26