लॉकडाउन में महिला से दिनदहाड़े एंबुलेंस में गैंगरेप - Khulasa Online लॉकडाउन में महिला से दिनदहाड़े एंबुलेंस में गैंगरेप - Khulasa Online

लॉकडाउन में महिला से दिनदहाड़े एंबुलेंस में गैंगरेप

जयपुर। लॉकडाउन में एक महिला को खाना खिलाने के बहाने एंबुलेंस में दिनदहाड़े गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह वारदात 24 मई को छ्वहृरु मार्ग पर झालाना रोड की बताई जा रही है। जिसका खुलासा दो दिन बाद बुधवार को हुआ। मामले में पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर और उसके दोस्त को जयपुर-आगरा हाईवे पर कानोता से हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोपहर तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। फिलहाल पीडि़ता महिला के बयान और मेडिकल मुआयना करवाया जा रहा है। केस की जांच ्रष्टक्क गांधी नगर राजवीर सिंह चौधरी कर रहे है।
यह है गैंगरेप का पूरा मामला
वारदात में शामिल एक आरोपी का नाम सुरेंद्र योगी बताया जा रहा है। जो भरतपुर जिले में भुसावर का रहने वाला है। यहीं एंबुलेंस चलाता है। वहीं, गैंगरेप पीडि़ता 22 साल की महिला मूल रूप से सवाईमाधोपुर की रहने वाली है। पिछले लंबे अरसे से जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने फुटपाथ पर अपने पति के साथ खानाबदोश रहती है। उसका पति सब्जी बेचता है। सोमवार सुबह 11 बजे वह खाना लेने की तलाश में निकली थी।
तब आरोपी सुरेंद्र योगी उसे मिला। वह खाना खिलाने के बहाने महिला को अपनी एंबुलेंस में बैठाकर ले गया। पीडि़ता को अकेला पाकर सुरेंद्र की नियत बिगड़ गई। उसने त्रिमूर्ति सर्किल के पास दौसा के रहने वाले अपने दोस्त महेंद्र को भी एंबुलेंस में बैठा लिया। इसके बाद वे दोनों महिला को छ्वरुहृ मार्ग पर ले गए। फिर गांधी सर्किल से झालाना डूंगरी की तरफ जाने वाली रोड पर पहुंचे। वहां लॉकडाउन होने से सडक़ सूनी पड़ी थी। ऐसे में सुरेंद्र और महेंद्र ने एंबुलेंस में महिला से गैंगरेप किया।
24 मई की रात को मोतीडूंगरी पुलिस तक पहुंचा मामला
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी गैंगरेप के बाद महिला को इधर-उधर घूमाकर फुटपाथ पर छोडकऱ भाग निकले। पुलिस के मुताबिक 24 मई को देर रात महिला ने थाने पहुंचकर गैंगरेप की शिकायत दी। तब मामला पुलिस उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। इसके बाद थानाप्रभारी सुरेंद्र पंचोली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी एंबुलेंस चालक सुरेंद्र योगी और उसके दोस्त महेंद्र की तलाश शुरु की और उनको धरदबोचा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26