
महिला पटवारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या





चूरू। सैनिक बस्ती में 42 वर्षीय महिला पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चला है। सूचना पर डीएसपी ममता सारस्वत व शहर कोतवाल सुभाषचंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शहर कोतवाल सुभाषचंद्र के अनुसार पुष्पा शर्मा पत्नी कमल शर्मा निवासी सैनिक बस्ती, चूरू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पास एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें केवल इतना ही लिखा हुआ था, मरना चाहती हूं। पुष्पा शर्मा पटवारी थीं। पुष्पा के पति कमल शर्मा जिला परिषद, चूरू में लिपिक हैं। घटना को लेकर गुरुवार देर रात तक कोतवाली में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



