म्यांमार मूल की महिला गिरफ्तार, सरदारगढ़ इलाके में युवक से शादी कर रह रही थी, खुफिया एजेंसी करेगी पूछताछ

म्यांमार मूल की महिला गिरफ्तार, सरदारगढ़ इलाके में युवक से शादी कर रह रही थी, खुफिया एजेंसी करेगी पूछताछ

खुलासा न्यूज, श्रीगंगानगर। जिले की जैतसर थाना पुलिस ने रविवार को सरदारगढ़ इलाके में रह रही म्यांमार मूल की एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस महिला के पास भारत में रहने अथवा म्यांमार मूल की नागरिक होने के कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। इसने स्वयं स्वीकार किया किया कि वह म्यांमार की मूल की है। पुलिस उसे पूछताछ के लिए सरदारगढ़ थाने ले आई है। सोमवार को महिला से खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर सकती हैं।

ऐसे आई पकड़ में

बीकानेर जिले की महाजन थाना पुलिस ने पिछले दिनों रसीदा नाम की एक महिला को एक मामले में गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में सामने आया कि उसकी एक बहन जैतसर के सरदारगढ़ इलाके में रहती है। इस पर जैतसर पुलिस सरदारगढ़ पहुंची। महिला आसमा उर्फ हमीदा वहां अपने पति मोहम्मद अली के साथ रहती मिली। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो महिला ने खुद को म्यांमार की नागरिक बताया। अब पुलिस ने इस संबंध में खुफिया एजेंसियों को जानकारी दे दी है। खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी।

ऐसे हुई सरदारगढ़ के युवक से शादी

आसमा की महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में पकड़ी बहन रसीदा ने उसकी शादी सोशल मीडिया पर युवक मोहम्मद अली से संपर्क कर की। वह यहां सरदारगढ़ में पति के साथ पिछले करीब दो माह से रह रही थी। वह म्यांमार से यहां आकर कब से रह रही है। इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |