जानलेवा हमले में दो आरोपी गिरफ्तार, पांच माह से थे फरार - Khulasa Online

जानलेवा हमले में दो आरोपी गिरफ्तार, पांच माह से थे फरार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जानलेवा हमला व एससी एसटी एक्ट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरेापियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने 21 नवम्बर को तालवा मुकाम निवासी निम्बाराम द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। परिवादी ने बताया था कि आरोपी उसके घर के आगे शराब पी रहे थे। जब उसने मना किया तो पहले आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने परिवादी के साथी के साथ लोहे के पाईपों और सरियों से जानलेवा हमला किया था। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने घटना के बाद से पांच माह से फरार चल रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने तालवा नोखा के रहने वाले 27 वर्षीय रतनसिंह पुत्र रेवंतसिंह और अणखीसर निवासी राजेन्द्रसिंह उर्फ राजुसिंह को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26