
क्षति-विक्षिप्त हालात मेें रेलवे ट्रेक पर कटी मिली महिला





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के जेएनवी थानान्तर्गत ट्रेन से कटने से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मधुबन पार्क के सामने रेलवे ट्रैक महिला के शव होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला का शव क्षत-विक्षत शव पड़ा है,जिसके एक हाथ अलग हो गया। पैर भी लगभग अलग हो गए। सूचना पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत व ताहिर भी मौके पर पहुंचे।बताया जा रहा है कि उम्र 50-55 वर्ष उम्र की यह महिला के कान में लौंग पहने है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। मामला आत्महत्या का है या दुर्घटना। इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया दिया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |