महिला ने परेशान होकर की आत्महत्या - Khulasa Online महिला ने परेशान होकर की आत्महत्या - Khulasa Online

महिला ने परेशान होकर की आत्महत्या

  महिला ने परेशान होकर की आत्महत्या बीकानेर। जमीन हड़पने से तंग परेशान होकर एक महिला द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। घटना बच्चू थाना के तेजपुरा की है। इस संबंध में शारदा पुत्र रामेश्वरलाल निवासी बच्चू तेजपुरा ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताय कि आरोपियों ने उसकी माँ की जमीन को आरोपी मोहनराम ने ठेके पर ले रखी थी। धीरे- धीरे आरोपी ने मन खिसकने लगा तथा उसकी जमीन में पानी की डिग्गी बनाने के बहाने समस्त आरोपियों ने मिलकर षडयंत्र रचकर हस्ताक्ष करवा लिये जिसका पता चलने पर कि हमारी जमीन आरोपियों ने हड़प ली। जिससे तंग परेशान होकर उसकी मां ने आत्महत्या कर ली। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित रामपुरा बस्ती निवासी मोहनराम पुत्र रामरख, राजाराम पुत्र मोहनराम, सुरेन्द्र कुमार साय पुत्र मोहनराम, रितु कुमारी पत्नी सुरेन्द्र सायच, सुरेश कुमार पुत्र रामेश्वरलाल निवासी बज्जू तेजपुरा व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26