
शहर के इस इलाके में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत



बीकानेर। बंगलानगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। ऐसे में मृतका के पीहर पक्ष ने पति सहित सास, सुसर पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है। मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी सुरेश कुमार के अनुसार नशीले पेय पदार्थ से बंगला नगर निवासी सुमन पत्नी अनिल बिश्रोई मौत हुई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह नशीला पदार्थ महिला ने खुद ने पीया है या फिर पिलाया गया है। मृतका के पीहर पक्ष ने रिपोर्ट दी है जिसमें आरोप लगाया है कि मृतका के पति व सास, ससुर ने हत्या कर दी। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज जांच की जाएगी। अनुसंधान में जो निकलकर सामने आएगा उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

