आईपीएल मैच शुरू होने के साथ सटोरिये हुए सक्रिय,शहर को छोडक़र गांवों की तरफ किया रुख

आईपीएल मैच शुरू होने के साथ सटोरिये हुए सक्रिय,शहर को छोडक़र गांवों की तरफ किया रुख

बीकानेर। इंडियन प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच के महाकुंभ की तैयारी हो गई है। सटोरिए सक्रिय होकर हर मैच में लाखो रुपये का सट्टा लगाने की तैयारी में जुट गए हैं। खाइवाल और सटोरियों की सक्रियता से ग्रामीण का सट्टा बाजार गर्म हो चुका है। सटोरियों ने लोगों को ठगने के लिए बिसात जमा ली है । जानकारी के अनुसार शहरों के बाद ग्रामीण क्षेत्र में भी मैच सटोरिये सक्रिय होने लग गए है ।दिनो-दिन सटोरियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। आईपीएल शुरू होने के साथ ग्रामीण क्षेत्र के सटोरियों ने बिसात बिछा कर लोगो को फ़साने की तैयारी कर ली है । वहीं क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार भी लगातार बढ़ता जा रहा है। मैच में सटोरिये आईडी के जरिये लाखो रुपये के दाव लगाते है। और मैच के दौरान आईडी में लाखों रुपये ट्रांसफर भी कर देते है। सूत्रों के अनुसार आईडी के माध्यम से शुरुवाती बोली कम से कम दस हजार की लगाई जाती है,जो धीरे-धीरे लाखो रुपये तक पहुंच जाती है। वहीं ओवरों पर छूटपुट सटोरियों का दांव लगाया जाता है। गौरतलब है कि महाजन, अर्जुनसर में करीब दर्जनों सटोरिये सक्रिय होकर दाव लगते है। वही युवाओ को भी अपनी गिरफ्त में ले लेते है।
टीम बनाकर करते है काम,
जानकारों की माने तो सटोरिये मिलकर टीम बनाकर सट्टे का कारोबार करते है। वहीं अधिकतर मोबाइल फोन के जरिये दाव लगाकर अपनी किस्मत आजमाते है। कस्बे में दुकानदार से लेकर मजदूर तक सटोरिये के जरिये मैच में अपना दाव लगाते है। लखपति बनने के सपने के साथ शुरू करते है जो सायं तक अपनी मूल राशि बचाने की जुगत लगाते है। ऑनलाइन गेम में युवा पीढ़ी जकड़ती जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |