पुलिस ने अवैध रुप से ट्रक में डोडा पोस्त लेकर जा रहे तस्करों को दबोचा - Khulasa Online पुलिस ने अवैध रुप से ट्रक में डोडा पोस्त लेकर जा रहे तस्करों को दबोचा - Khulasa Online

पुलिस ने अवैध रुप से ट्रक में डोडा पोस्त लेकर जा रहे तस्करों को दबोचा

छतरगढ़। पुलिस ने छतरगढ़-घड़साना भारत माला सडक़ पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में गिट्टी के नीचे रखा सात कट्टों में भरा 125 किलो पोस्त पकड़ा है। पुलिस ने पोस्त तस्करी के आरोप में ट्रक चालक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस का मामला दर्ज कियाहै। थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान शनिवार देर रात को पंजाब नम्बरों के एक ट्रक में डोडा पोस्त तस्करीहोने की सूचना मिलने के बाद सत्तासर-अनूपगढ़ रोड पर कांस्टेबल सहजीराम, सिपाही कृष्णकुमार, भानुप्रताप व चालक पवन कुमार नेनाकाबंदी की। इस दौरान बीकानेर की ओर से एक ट्रक आया।ट्रक में सामान तिरपाल से ढक रखा था। ट्रक चालक से सामान की जानकारी मांगी तो उसने जलाऊ गिट्टी प्लास्टिक थैलों में भरकर पंजाबले जाना बताया। पुलिस पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ट्रक की तलाशी ली गई। कुछ गिटी के थैलों को हटा कर देखागया तो सात प्लास्टिक थैलों में पोस्त होना प्रतीत हुआ।पुलिस ने सात थैलों में भरा 125 किलो पोस्त जब्त कर बटिंडा के रामपुरा फूल निवासी ट्रक चालक बिन्द्रसिंह पुत्र बुगड़ सिंह तथा उसकेसहयोगी बटिंडा के नाथपुरा के अजमेर सिंह पुत्र वीरसिंह जट सिख को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि फलोदी के बाप से एकव्यक्ति से पोस्त खरीद कर पंजाब में आपूर्ति देनी थी। पुलिस ने ट्रक को पोस्त तस्करी में प्रयुक्त करने पर जब्त किया और मामला दर्ज होने केबाद जांच पूगल सीआई विकास बिश्नोई को सौंपी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26