खेत में मिले शव का आज बाहर निकालेंगे, होगा डीएनए टेस्ट
बीकानेर। नाल गांव की रोही स्थित एक खेत में कुछ लोग शव गाड़ गए। पास में लकडिय़ां, अगरबत्ती वगैरह भी मिली। एसडीएम की मौजूदगी में इसे निकालकर जांच की जाएगी। सोमवार को सुबह नाल गांव की रोही में जैसलमेर-श्रीगंगानगर बाईपास पर एक खेत में शव गड़ा हुआ मिला।
सूचना मिलने पर नाल एसएचओ विक्रम चारण मौके पर पहुंचे। जहां शव गाड़ा हुआ था, वहां पट्टी के टुकड़े लगा रखे थे। पास में अर्थी की लकडिय़ां, अगरबत्ती और कुछ सिक्के भी पड़े थे। खेत में शव कौन और क्यों गाड़ गया, पुलिस को इसका पता नहीं चला है।
नाल सरपंच तुलसी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि शव पांच-सात दिन पहले गाड़ा गया है। इस खेत में शव क्यों गाड़ा गया है, इसकी जांच की जाए। सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया ने बताया कि सोमवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने पर सूर्यास्त हो गया था। इस कारण शव को निकालने का काम नहीं हो सका। मंगलवार को शव बाहर निकालेंगे। इसके लिए एसडीएम को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है। मौत का कारण पता लगाने और शिनाख्तगी के लिए पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा।
रातभर शव की निगरानी में तैनात रहे पुलिस के तीन जवान
सोमवार को सूर्यास्त हो जाने के कारण पुलिस शव नहीं निकाल सकी। अब मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है, जो रातभर शव की निगरानी में रहेंगे। मंगलवार को एसडीएम की मौजूदगी में शव जमीन के नीचे से बाहर निकाला जाएगा।