युवक ने कीटनाशक पीकर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
नागौर। रेण रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर डेगाना की और रेलवे टे्रक पर रात्रि एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानक ारी के अनुसार रेलवे गेट संख्या सी 85 से 2 किलोमीटर दूर धोबीघाट के पास पादूकला थाना क्षेत्र के अरनियाला निवासी सुरेशनाथ उम्र 28 वर्ष पुत्र शेरनाथ ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर समाज सेवी शंकरलाल भादू मौके पर पंहुचे और पुलिस को सूचना दी। जिस पर मेड़ता रोड़ थानाधिकारी छीतरसिंह, रेण चौकी प्रभारी रामप्रकाश टाक मय जाब्ता घटना स्थल पर पंहुचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मेड़ता रोड़ भिजवाया जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक ने कूदने से पहले कीटनाशक दवा का सेवन कि या था।