सजग रहकर करना होगा काम:भाटी

सजग रहकर करना होगा काम:भाटी

बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत उपखण्ड अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में बैठक की । मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा की क्षेत्र में प्रवासी लोगों की संख्या बढऩे वाली है, इसके लिए हमे पहले से सजग रहना होगा ओर उनकी स्क्रीनिंग की तैयारियां भी रखनी होगी। साथ ही नरेगा के तहत भी ग्रामीणों को अधिक से अधिक काम मिले इसके लिए नए कार्य स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए । हर जरूरतमंद व्यक्ति तक खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश मंत्री भाटी ने अधिकारियों को दिए । क्षेत्र में पानी तथा बिजली की समस्या का सामना लोगो को नही करना पड़े इसके पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश मंत्री भाटी ने अधिकारियों को दिए ।

राशन वितरण में ना हो कोई अनियमियता-भाटी ने कोलायत क्षेत्र में कोरोना के तहत राशन डीलरों की शिकायत की जांच के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए । अगर कोई इसमें गड़बड़ी करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी । थाना प्रभारी सीआई विकास बिश्नोई को उन्होंने ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर पूर्णतया ध्यान रखा जाए और वे होम आइसोलेशन में ही रहे । उन्होंने बीसीएमओ डॉक्टर अनिल वर्मा से स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और कोलायत क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पर जो पद खाली पड़े हैं उनकी भी जानकारी ली । उन्होंने सीएससी कोलायत के लिए डॉक्टर अनिल वर्मा से कहा कि अगर किसी भी तरह के संसाधन की कमी हो तो विधायक निधि कोष से पूर्णतया मदद दिलाई जायेगी।

उन्होंने बैठक में मौजूद बिजली विभाग के सहायक अभियंता मुकेश सत्यानी से कहा कि आने वाले दिनों में बिजली की समस्या रहेगी । इसलिए आप पहले से ही तैयारी कर रखें । आंधी तूफान में आने वाली परेशानियों की तैयारी पहले से ही कर लेवे ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो ।
भाटी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कैलाश वर्मा को निर्देश दिए कि क्षेत्र में आए दिन पानी की समस्या की शिकायतें आ रही है । क्षेत्र में किसी भी तरह की पेयजल की समस्या ना हो । जहां तक हो पानी की आपूर्ति नियमित तौर से देवें और जिन जगहों पर पानी नहीं पहुंच रहा है ,उस जगह पर है टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाएं । पानी की किल्लत का सामना ग्रामीण अंचल के लोगों को नही करना पड़े इसके लिए बिजली तथा पानी की उचित व्यवस्था रहे। इसकी निगरानी हमंे करने की आवश्यकता है। साथ ही कोलायत क्षेत्र में चारे की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली और बेसहारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था के बारे में उन्होंने ने कहा कि इसके लिए और भी प्रयास किए जा रहे हैं ।
दुर्घटना बीमा का दिया 10 लाख दिया चैक-इसके पहले  उच्च मंत्री भाटी ने कोलायत काॅ- ऑपरेटिव सोसाइटी बैंक में बैठक लेते हुए किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा की और उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बैंक के अधिकारियों से चर्चा की । इस अवसर पर दुर्घटना बीमा के तहत मृतक की पत्नी को 10 लाख रुपये का चेक सुपुर्द किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |