कुछ इस तरह मनाई शादी की 50 वीं सालगिरह - Khulasa Online कुछ इस तरह मनाई शादी की 50 वीं सालगिरह - Khulasa Online

कुछ इस तरह मनाई शादी की 50 वीं सालगिरह

बीकानेर। इंसान के जीवन में कुछ पल ऐसे होते है,जिन्हें वो यादगार बनाने के लिये अलग आयोजन करता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन और अन्य विकट हालातों के कारण आयोजन पर पाबंदी लगी हुई है। उसके बाद भी सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया हो गया है। जिसके माध्यम से खुशी के उन पलों को अपनों में बांटा जा सकता है। कुछ ऐसा ही कर रहे है। वसुंधरा गाजियाबाद निवासी रामचरण शशिबाा गोयल। जिनकी आज विवाह की पचास वीं सालगिरह है। हालांकि वे अपने परिजनों के साथ विवाह के 50 सालों के तय सफर को तो नहीं बांट पा रहे। परन्तु उनके परिवार के सदस्यों ने लॉकडाउन के चलते उनकी इस खुशी को चौगुना करने का प्रयास जरूर किया है। परिवार के सभी सदस्य व रिश्तेदारों ने जूम वीडियो कॉलिंग के द्वारा रामचरण शशिबाा गोयल शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं एक ऐसा फोटो तैयार किया। जिसमें उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दी गई है।उनके दामाद अंतरराष्ट्रीय फोटो पत्रकार दिनेश गुप्ता ने बताया यह आयोजन दो दिवसीय होने वाला था पर लॉक डाउन के चलते सभी प्रोग्राम रद्द कर दिए गए और सोशल मीडिया के जरिये उनके खुशी के पलों को दोगुना करने का प्रयास किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26