ग्वार क्या दोबारा से 14000 जाएगा ? , जानिए तेज़ी और मंदी कि रिपोर्ट - Khulasa Online ग्वार क्या दोबारा से 14000 जाएगा ? , जानिए तेज़ी और मंदी कि रिपोर्ट - Khulasa Online

ग्वार क्या दोबारा से 14000 जाएगा ? , जानिए तेज़ी और मंदी कि रिपोर्ट

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।

ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट : क्या ग्वार का भाव 14000 रुपए दोबारा से जा सकता है ? ये जानने से पहले देखते है इस सीजन में ग्वार का भाव कब और कितना रहा । 23 अगस्त को ग्वार का भाव लगभग 6500 रुपए था , जोकि 24 अगस्त को बढ़कर 7500 के आस- पास चला गया । और बात करें यदि 25 अगस्त की तो भाव ने जोरदार उछाल मारा और भाव सीधा 14000 रुपए पर टिका । लेकिन तब से गुलाची मारते मारते भाव अब 5300 से 6000 के बीच अपना बाजार करता हुआ नज़र आ रहा है । अब सबसे बड़ा सवाल जो किसानों के मन में है वो यह है की क्या ग्वार दोबारा से 14000 के स्तर को छुएगा ? तो किसान भाइयों , आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की ग्वार में आगे की स्थिति के बारे में सटीक रिपोर्ट देना काफी मुश्किल है । लेकिन जो रिपोर्ट्स और आंकड़े निकलकर सामने आ रहे हैं उनके हिसाब से क्या स्थिति बन सकती है , वो हम इस यहाँ आपको बताएँगे ।

क्या कहते हैं जानकार
विशेषज्ञों और जानकारों का कहना है की ग्वार में आगे कोई बड़ी औद्योगिक मांग नहीं दिखाई दे रही है तो जितना भी निर्यात अभी चल रहा है , उसी दर से निर्यात जारी रहेगा । लेकिन एक बड़ी विडम्बना ( ओमिक्रोण कोरोना ) ने दूसरे देशों से आने वाली मांग पर एक अंकुश लगा दिया है । यही एक कारण है जिसकी वजह से औद्योगिक मांग में कोई सुधार नहीं हो रहा है ।

ओमिक्रोण कोरोना वायरस तो एक बड़ी वजह है ही जिससे ग्वार के भाव पर गहरा असर पड़ा है । लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में उतार – चढाव भी ग्वार गम और ग्वार सीड के भाव को बढ़ने से रोक रहा है । आवकों में कोई परिवर्तन ना होना भी ग्वार के भाव को स्थिर बनाने का काम कर रहा है । आगे क्या बन रही स्थिति । जानकारों का यह मानना है की ग्वार की सही दिशा बनने में अभी 10 से 15 दिन और लग सकते हैं । क्यूंकि ग्वार का निर्यात हाल – फिलहाल एक स्थिर रूप में चल रहा है । ज्यों ही कोई बाहरी डिमांड आती है , ग्वार एक बार फिर तेजी की तरफ बढ़ सकता है । लेकिन हमें इन्तजार हैउस डिमांड का । – कुछ दिन पहले एक खबर ने सभी के कान खड़े कर दिए थे की अमेरिका ने ग्वार गम के निर्यात को मंजूरी दी । उसी खबर का असर ये हुआ था की भाव में जबरजस्त उछाल मारा , लेकिन बाद में भाव फिर से लगातार औंधे मुँह गिर कर 5500 से 6000 के बिच नज़र आया । जैसा की हमने आपको बताया की जानकार ये कह रहे है ग्वार की सही दिशा बन में अभी 10 से 15 दिन और लग सकते हैं तब तक ग्वार अपने इसी भाव पर बाजार करता हुआ नज़र आएगा ।

बीकानेर मंडी के अनुसार
ग्वारः ग्वार लूज 5850 , ग्वार डिलीवरी 6050 , जोधपुर ग्वार 6050 ग्वारगम 11000 रुपए ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26