अचानक क्यों एडीएम को कार्यालय से आना पड़ा बाहर,देखे विडियो - Khulasa Online अचानक क्यों एडीएम को कार्यालय से आना पड़ा बाहर,देखे विडियो - Khulasa Online

अचानक क्यों एडीएम को कार्यालय से आना पड़ा बाहर,देखे विडियो

बीकानेर। शहर की ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद में सोमवार को ट्रेफिक पुलिस की गाड़ी एडीएम कार्यालय पहुंची। जैसी ही वहां से वाहनों को उठाने लगा। वैसे ही कार्मिकों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कुछ कार्मिकों ने एडीएम सिटी सुनीता चौधरी को इसकी इतला देकर कार्यवाही रोकने को कहा। जिस पर एडीएम सिटी ने बाहर आकर यातायात कर्मियों को वाहन न उठाने की हिदायत दी। लेकिन ट्रेफिक में तैनात होमगार्ड ने एडीएम सिटी को स्पष्ट रूप से कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ऐसा किया जा रहा है। ट्रेफिक पुलिस की कार्यवाही की चर्चा कचहरी परिसर पर कौतूहल का विषय बन गया कि एडीएम के कहने के बाद भी ट्रेफिककर्मियों ने कार्यवाही नहीं रोकी और जिला कलक्टर कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों के बेतरजीब खड़े वाहनों को उठा लिया।

 

पूर्व में मैदान में खड़े करने के हो रखे है आदेश
गौरतलब रहे कि जिला कलक्टर कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों को पास में स्थित मैदान में वाहन खड़ा करने के लिये कहा हुआ है। लेकिन यहां से वाहन चोरी की घटनाओं के डर से कार्मिकों ने एडीएम ऑफिस परिसर में ही अपने वाहन खड़े करने शुरू कर दिए। जिसकी देखादेखी यहां आने वाले परिवादी और आमजन भी वाहन खड़ा करने गये।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26