हेल्थवर्कर्स पहला टीका लगवाने के बाद अब क्यों कर रहे आनाकानी

हेल्थवर्कर्स पहला टीका लगवाने के बाद अब क्यों कर रहे आनाकानी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दौर में चिकित्सकों को टीका लगवाने के लिए मान मनुहार करनी पड़ी तो दूसरे दौर में भी कमोबेश ऐसे ही हालात हैं। पहले दिन जिन 191 हेल्थवर्कर्स ने टीकाकरण करवाया था, उसमें से 90 लोगों ने टीका नहीं लगवाया। अब इन चिकित्सकों व हेल्थवर्कर्स से संपर्क किया जा रहा है।कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा डोज देने के लिए सोमवार से अभियान शुरू हुआ। पहला डोज लेने वाले सभी 191 लोगों को संदेश भेजे गए थे लेकिन सौ के आसपास ही लोग आए थे। दूसरे दिन भी इन्हीं हेल्थवर्कर्स को संदेश भेजा गया लेकिन नहीं आए। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के एक हिस्से में दूसरी डोज का काम चल रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में राजस्व, नगर निगम, प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों को टीका लगाया जाता है।
इस कारण भी नहीं आए
दरअसल, जिन लोगों को पहला टीका लगवाने के बाद परेशानी हुई थी, उनमें कुछ डर के कारण भी नहीं आए। हालांकि बीकानेर में एक भी गंभीर केस सामने नहीं आया था। कुछ ऐसे केस भी सामने आए, जिन्हें अन्य बीमारियों के कारण टीका नहीं लगवाना था।आरसीएचओ राजेश गुप्ता का कहना है कि कई हेल्थवर्कर्स बाहर होने के कारण नहीं आए। ऐसे हेल्थवर्कर्स के लिए फिर से सत्र आयोजित किया जाएगा। पीबीएम अस्पताल में व्यवस्था सेकेंड डोज की खास व्यवस्था है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |