शहर में डीजल बाउजर कर रहे है अवैध डीजल की बिक्री,प्रशासन बेखबर - Khulasa Online शहर में डीजल बाउजर कर रहे है अवैध डीजल की बिक्री,प्रशासन बेखबर - Khulasa Online

शहर में डीजल बाउजर कर रहे है अवैध डीजल की बिक्री,प्रशासन बेखबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से शुरू की गई डोर टू डोर डीजल डिलिवरी में अब नियमों को धता बताकर डीजल बाउजर अवैध रूप से डीजल की बिक्री कर रहे है। ऐसे कई स्थानों पर ये डीजल बाउजर अवैध रूप से डीजल की बिक्री करते हुए देखे जा सकते है। शहर में इस तरह डीजल बाउजरों द्वारा अवैध रूप से डीजल बिक्री कही न कही हादसे को न्यौता दे सकता है। क्योंकि इन बाउजरों का तेल कंपनियों द्वारा नियंत्रण डीपो-पेट्रोल पंप से निकलते ही समाप्त हो जाता है। ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा कभी हो गया तो इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन उठाएगा। जबकि प्रशासन इसको लेकर आंखे मूंदा बैठा है। अति ज्वलनशील पदार्थ को अनाधिकृत रूप से बेचे जाने से होने वाली किसी प्रकार की दुर्घटना से आशंकित बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ ने एक शिकायती पत्र लिखकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। खुलासा की टीम ने पड़ताल की तो सामने आया कि करमीसर रोड,गंगानगर हाईवे पर ऐसे डीजल वाउजर देखने को मिले। जिसके पुख्ता सबूत भी सामने आएं है।
कोई हादसा हुआ तो कौन जिम्मेदार
अगर इस तरह डीजल वाउजरों द्वारा अवैध रूप से डीजल विक्रय के दौरान किसी प्रकार का कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा। इसका बड़ा कारण स्पष्ट है कि जिम्मेदारों द्वारा इसकी किसी तरह से कोई पड़ताल नहीं की जाती है और ये डीजल वाउजर बेरोकटोक ऐसे हाईवे पर अवैध रूप से डीजल का सार्वजनिक स्थानों व खुले में बेचान कर रहे है।
क्या कहते है नियम
ये बाउजर वाहन पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा तय किये गये मानदंडों के अनुरूप काम नहीं कर रहे है। नियमानुसार यह वाहन पंप तथा जीईओ फेन्सिग क्षेत्र के अलावा कही भी खड़ा नहीं हो सकता। यहीं नहीं ग्राहक क्षेत्र का साईट प्लान,आपातकाल से निकलने का प्लान,रूट प्लान व ग्राहक के साथ हुए अनुबंध आदि का पूरा ब्यौरा पीईसीओ लाईसेंस में इन्द्राज होना आवश्यक है तथा सारी जिम्मेदारी जिला के अधिकृत अधिकारी को देनी जरूरी है। मोबाइल बाउजर द्वारा सार्वजनिक स्थानों अथवा गैर पंजीकृत ग्राहकों को डीजल बेचना नियमों का उल्लघंन है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26