
इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में किसकी बनेगी सरकार, कांग्रेस या बीजेपी, या फिर कोई तीसरा मोर्चा मारेगा बाजी, दें जवाब







खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर प्रमुख पार्टियां सहित स्थानीय पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं, वहीं बीजेपी प्रमुख मुद्दों के साथ मुखर होकर परिवर्तन यात्रा कर चुकी हैं। हालांकि राजस्थान में ऐसा रिवाज चलता रहा है कि एक बार बीजेपी तो अगली बार कांग्रेस सरकार बनाती है, लेकिन इस बार कांग्रेस का कहना है कि उनकी सरकार ने बहुत विकास कार्य करवाये है और बहुत सारी योजनाएं प्रदेश की जनता को दी है, जिससे हर नागरिका को फायदा हुआ है। ऐसे में प्रदेश की जनता ने मन बन लिया है कि इस बार कांग्रेस सरकार को रिपीट किया जाएगा। वहीं बीजेपी इन योजनाओं को केवल चुनावी जुमला बताते हुए यह कहते हुए नजर आ रही है कि अगर सरकार को प्रदेश की जनता के लिए कुछ करना ही था तो पांच कहां चली गई थी, चुनाव के वक्त फ्री का फंडा क्यों लेकर आई। वहीं, प्रदेश में तीसरी पार्टी आरएलपी भी हर विधानसभा क्षेत्र से अपने दावेदार उतारने की बात कर रही है। सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कहते हैं कि ये दोनों पार्टियों मिलीजुली हुई सरकार है और दोनों मिलकर प्रदेश की जनता को ठग रही है। एक बार कांग्रेस तो अगली बार बीजेपी। ऐसे में इस मिथ्य को इस बार प्रदेश की जनता आरएलपी पर भरोसा जताकर तोड़ेगी। बता दें कि पार्टियों के अलग-अलग दावें, लेकिन जनता किसे जनाधार देकर अपनी सरकार बनाएगी यह तो आने वाला समय बताएगा। लेकिन खुलास न्यूज के मंच पर आप अपनी प्रतिक्रया देकर यह बता सकते हैं इस बार प्रदेश की जनता का क्या मूड है, किसे अपना जनाधार देगी? इस सवाल का जवाब देने के लिए खुलासा न्यूज पोर्टल के फेसबुक पेज पर जाइए और इसी खबर के नीचे कमेंट बॉक्ट में अपनी राय दीजिए।
