बीकानेर में मलेरिया से हुई दो मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में, पूरे गांव में स्क्रीनिंग - Khulasa Online बीकानेर में मलेरिया से हुई दो मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में, पूरे गांव में स्क्रीनिंग - Khulasa Online

बीकानेर में मलेरिया से हुई दो मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में, पूरे गांव में स्क्रीनिंग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले में मलेरिया से दो मौतें होने के बाद पूरा स्वास्थ्य विभाग हरकत में है। कोलायत के काकरा में हुई बुजुर्ग की मौत के बाद जहां पूरे गांव में स्क्रीनिंग की गई वहीं अब लूणकरणसर के खोखराणा में एक महिला की मौत के बाद तीन दिन से टीमें जुटी हुई है। डिप्टी सीएमएचओ डा.लोकेश गुप्ता, मलेरिया अधिकारी अशोक कुमार व्यास ने गांव में दौरा कर सर्वे, स्क्रीनिंग और टेस्टिंग प्लान बनाया है। टीमें वहां लगातार जुटी हुई हैं। वहीं, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार का कहना है, इन दोनों गांवों में मौत के बाद जहां विशेष स्क्रीनिंग अभियान चलाया है वहीं पूरे जिले में हाईअलर्ट मोड पर काम कर रहे हैं। हालांकि सभी हॉस्पिटल्स में जांच और उपचार के पुख्ता बंदोबस्त कर दिए हैं इसके लिए बावजूद हमारा मुख्य फोकस इस बात पर है कि लोग इस बीमारी से बचाव कैसे करें। दरअसल, पांच साल पहले तक बीकानेर में मलेरिया के रोगी ज्यादा रिपोर्ट होते थे। बीते सालों से मलेरिया का लगभग खात्मा हो गया। इससे इतर डेंगू के रोगी समाने आने लगे। लेकिन इस साल डेंगू और मलेरिया दोनों ही बीमारियां साथ-साथ रिपोर्ट हो रही है। डेंगू-मलेरिया के रोगी रिपोर्ट होने के साथ ही मरीजों की बहुत जल्दी हालत बिगड़ रही है। मलेरिया में आमतौर पर वाइवैक्स को कम खतरनाक माना जाता था लेकिन इस बार वाइवैक्स के रोगी ही गंभीर हो रहे हैं। हॉस्पिटल पहुंच रहे मलेरिया रोगियों की किडनी पर असर हो रहा है। जिससे किडनी फैलियर होने का डर रहता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26