
चलते चलते युवक को आया चक्कर और हो गया भगवान को प्यारा



खुलासा न्यूज बीकानेर। राह चलते-चलते युवक को चक्कर आया, धड़ाम से जमीन पर गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाजार पुलिये के पास की है। जिसकी सूचना पर कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्या लग रहा है कि राह चलते युवक को अचानक हार्ट अटैक हुआ जिससे वह चक्कर आकर जमीन पर गिया और मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान गोगागेट निवासी सुभाष माली के रूप में हुई है। घटनास्थल की फोटोग्राफी करवाकर शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया गया है तथा परिजनों को सूचित किया गया है

