अंध विद्यालय के 25 छात्र समेत 28 पॉजिटिव - Khulasa Online अंध विद्यालय के 25 छात्र समेत 28 पॉजिटिव - Khulasa Online

अंध विद्यालय के 25 छात्र समेत 28 पॉजिटिव

उदयपुर। उदयपुर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। शुक्रवार सुबह अंबामाता स्थित प्रज्ञा चक्षु माध्यमिक अंध विद्यालय में 28 नए संक्रमित मिले हैं। यह सभी विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले छात्र और स्टाफ है। शहर में करीब 3 महीने बाद पहली बार किसी एक स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आए हैं। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। विद्यालय को सैनिटाइज किया गया। विद्यालय के आसपास के इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित आना चिंता की बात है। अंध विद्यालय में बीते दिनों जो भी लोग आए थे। अब सभी का पता लगाकर उनकी जांच कराई जाएगी। ताकि शहर में बढ़ते संक्रमण को काबू किया जा सके।दरअसल, अंध विद्यालय में गुरुवार को एक शिक्षक कोरोना संक्रमित मिली थी। इसके बाद सभी छात्रों और स्टाफ की कोरोना जांच कराई गई थी। इसमें 28 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं अब मरीजों के क्लोज कांटेक्ट में आने वाले लोगों से संपर्क कर उनकी भी जांच कराई जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26