आखिर कब तय होगा परीक्षा पैटर्न,इंतजार में इस कक्षा के विद्यार्थी - Khulasa Online आखिर कब तय होगा परीक्षा पैटर्न,इंतजार में इस कक्षा के विद्यार्थी - Khulasa Online

आखिर कब तय होगा परीक्षा पैटर्न,इंतजार में इस कक्षा के विद्यार्थी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के करीब तीस लाख विद्यार्थी और उनके परिजन इस असमंजस में है कि उनके बच्चों की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होगी या नहीं? दरअसल, राज्य के पांचवीं व आठवींं कक्षा परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय लेता रहा है। इस बार परीक्षा के लिए जयपुर में मीटिंग भी हुई लेकिन निर्णय अब तक नहीं हो पाया है। हर साल जनवरी में इन दोनों कक्षाओं के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों जयपुर में एक बैठक आयोजित की थी। जिसमें शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने जनवरी में फार्म भरवाने के साथ ही जून में बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा करवाने का आश्वासन दिया था। सब कुछ तय हो गया था लेकिन मीटिंग के बाद शिक्षा मंत्री कार्यालय से इस एग्जाम प्रोसेस को रोकने के आदेश हो गए। तब से अब तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ।
ये तय है कि परीक्षा होगी
शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा यह स्पष्ट कर चुके हैं कि राजस्थान में कक्षा तीन से बारह तक सभी बच्चों को परीक्षा देनी होगी। बस यह तय नहीं है कि परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होगी या नहीं। अगर बोर्ड पैटर्न पर होती तो अब तक फार्म भी भरवाने चाहिए थे। वैसे जनवरी तक उत्तर पुस्तिका और पेपर प्रकाशित हो जाते हैं लेकिन इस बार ये भी नहीं हुआ।
क्या अंतर है परीक्षा में
दरअसल, बोर्ड पैटर्न पर होने वाली परीक्षा में विद्यार्थियों को दूसरी स्कूल जाना पड़ता है। वहीं उत्तर पुस्तिका की जांच भी एक जगह होती है। स्कूल परीक्षा में बच्चों को अपनी ही स्कूल में परीक्षा देनी होगी। उत्तर पुस्तिका भी स्कूल अध्यापक ही चैक करते हैं। यह भी तय हो गया है कि इस बार पूरे राजस्थान में पांचवीं, आठवीं, नौंवीं व बारहवीं की परीक्षा में एक जैसा ही पेपर होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26