कब मिलेगी 100 यूनिट फ्री बिजली!:कैंप में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों का क्या होगा? मंत्री से जानें हर सवाल का जवाब - Khulasa Online कब मिलेगी 100 यूनिट फ्री बिजली!:कैंप में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों का क्या होगा? मंत्री से जानें हर सवाल का जवाब - Khulasa Online

कब मिलेगी 100 यूनिट फ्री बिजली!:कैंप में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों का क्या होगा? मंत्री से जानें हर सवाल का जवाब

जयपुर। 100 यूनिट फ्री बिजली देने की बजट घोषणा इसी महीने से लागू होगी या इसके लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा?
महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन तो हो रहा है, लेकिन मुफ्त बिजली स्कीम में देरी की वजह क्या है? इस पर अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं। महीना खत्म होने को है और अभी तक राज्य सरकार ने कोई भी आदेश जारी नहीं किया है।
चिरंजीवी सहित बजट की कई घोषणाएं हैं जो अप्रैल से ही लागू हो चुकी हैं, लेकिन मुफ्त बिजली स्कीम को लेकर लोगों के मन में संशय बना हुआ है।
ऐसे में कई सवाल हैं जिनके जवाब उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहे। ये स्कीम कब लागू होगी? 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च की तो कितना पैसा देना होगा? क्या 100 यूनिट से ज्यादा खर्च करने पर सैस, सरचार्ज या टैक्स चुकाना होगा?
ने ऐसे ही सवालों का जवाब खुद ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से लिया, साथ ही एक्सपर्ट के जरिए बिजली के बिल का पूरा गणित भी समझा…
अधिकारी कर रहे आदेश मिलने का इंतजार
जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारी भी राज्य सरकार की ओर देख रहे हैं। ज्यादातर अधिकारियों का कहना है कि अब महीना खत्म होने में मात्र 10 दिन बचे हैं, लेकिन 100 यूनिट बिजली फ्री योजना का फायदा कैसे मिलेगा, इसका आदेश या किसी भी तरह की गाइडलाइन अब तक बिजली कंपनियों को नहीं मिली है।
अजमेर डिस्कॉम के एमडी एन.एस. निर्वाण ने कहा कि एक जून से लोगों को इस स्कीम का फायदा मिलेगा। यह फायदा कैसे मिलेगा और क्या गाइडलाइन होगी, फिलहाल इसको लेकर कोई आदेश नहीं मिले हैं। सरकार से आदेश के बाद ही बिजली बिल जनरेट करने वाली कम्प्यूटराइज्ड व्यवस्था में थोड़ा बदलाव करना है, लेकिन आदेश आने के बाद ही ये कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26