पति को छोडक़र प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी तो परिजनों ने दी जान से मारने की धमकी, एसपी को लगाई गुहार

पति को छोडक़र प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी तो परिजनों ने दी जान से मारने की धमकी, एसपी को लगाई गुहार

बीकानेर। शराबी पति की आए दिन की मारपीट से परेशान विवाहिता पति को छोडक़र प्रेमी के साथ लिव इन में रहने लगी। अब परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। विवाहिता और उसका प्रेमी सुरक्षा की मांग को लेकर चूरू एसपी ऑफिस पहुंचे। विवाहिता ने खुद की मर्जी से प्रेमी के साथ रहने की बात कही और दोनों को सुरक्षा देने की मांग की।
इंदिरा (२२) निवासी नापासर (बीकानेर) ने बताया कि जब वह १२ साल की थी तो उसके घर वालों ने उसकी शादी कर दी। शादी के बाद जब वह अपने ससुराल गई तो उसका पति शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। उसके एक बेटी भी है। कई दिनों तक उसने मारपीट को सहन किया, लेकिन आखिर में परेशान होकर ३ महीने पहले अपने पीहर आ गई। इंदिरा ने बताया कि वह जेगणिया निवासी जीवण को ७ साल से जानती थी। दोनों पहली बार रतनगढ़ में किसी रिश्तेदारी में मिले थे, जिसके बाद दोनों की जान पहचान हो गई और फोन पर बातें होने लगी, जो बाद में प्यार में बदल गई। २५ जनवरी २०२३ को दोनों एक साथ घर से निकल गए थे और २९ जनवरी को चूरू कोर्ट से लिव इन का सर्टिफिकेट बनवाया।
इंदिरा ने बताया कि जब उसके परिजनों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है, जबकि वह खुद की मर्जी से जीवण के साथ रहना चाहती है। उसने बताया की उसके एक बेटी भी है, जो मेरे मम्मी पापा के पास रहती है। इंदिरा ने कहा कि प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने से नाराज परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |