चांदमल बाग के रास्ते को चौड़ा करने की मांग को लेकर इलाकेवासियों ने कर दिया रास्ता जाम - Khulasa Online चांदमल बाग के रास्ते को चौड़ा करने की मांग को लेकर इलाकेवासियों ने कर दिया रास्ता जाम - Khulasa Online

चांदमल बाग के रास्ते को चौड़ा करने की मांग को लेकर इलाकेवासियों ने कर दिया रास्ता जाम

बीकानेर। चांदमल बाग का रास्ता चौड़ा करवाने के लिए आज सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया रास्ता जाम किया भागीरथ नन्दिनी के अध्यक्ष मिलन गहलोत बताया की पुराना बस स्टैंड नोखा रोड से लेकर के रामदेव जी मंदिर सुजानदेसर मुख्य चौक तक लगभग रास्ते की चौड़ाई ठीक है मगर चांदमल बाग के पास मुश्किल से 10-15 फिट का रास्ता रह जाता है इसके कारण से साल में दो बार रामदेव जी का मेला भरता है काली माता का मंदिर जन्माष्टमी का मेला भरता है तो लाखों लोगों का आगमन रहता है उस वक्त रास्ता पूरी तरह से जाम रहता है आवागमन भयंकर बाधित रहता है और बारिश के टाइम के अंदर छोटा रास्ता होने के कारण दो 2 घंटे तक यहां दो से तीन फीट पानी का भाव रहता है लोगों का आवागमन रुक जाता है इसके कारण उपनगर के लोग बहुत ज्यादा दुखी हैं पिछले दिनों हाई कोर्ट जोधपुर से जिला प्रशासन को यह नोटिस आया था कि रास्ता चौड़ा किया जाए और प्रशासन ने उसको थोड़ा भी किया दीवार भी तोड़ी अभी इस रास्ते चोड़े की प्रक्रिया निरंतर चल रही है मोहल्ले वालों में रोष है उसको देखते हुए बीकानेर पश्चिम के विधायक और राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला जी ने भी इसमें दखल किया और उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी बात की और जमीन के कब्जे धारियों को भी निर्देश दिए कि यह जगह यह 60 फीट का रास्ता होने दें समाज सेवी लखुराम गहलोत ने कहा की हमने इस जमीन में जो लोग हैं उनसे कई बार बात करने का प्रयास किया मगर वह कह करके मुकर जाते हैं अब हम यह रास्ता थोड़ा करवा कर ही मानेंगे कल तक हम इंतजार करेंगे कल जिला कलेक्टर संभागीय को ज्ञापन देंगे नहीं माने तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे इस मौके पर स्थानीय निवासी व सुजानदेसर के कन्हैया लाल सुथार, शंकर ,राजेश, हैप्पी सिंह, श्यामसुंदर, जयप्रकाश गहलोत ,रमण सांखला सभी स्थानीय लोगों ने भी रोष प्रकट किया और आज करणी माता के मंदिर में एक बड़ी मीटिंग लेंगे उसके बाद आगामी का निर्णय किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26