ऐसी क्या घोषणा की हनुमान बेनीवाल ने की राजनीति मे मचा हड़कप - Khulasa Online ऐसी क्या घोषणा की हनुमान बेनीवाल ने की राजनीति मे मचा हड़कप - Khulasa Online

ऐसी क्या घोषणा की हनुमान बेनीवाल ने की राजनीति मे मचा हड़कप

जयपुर। राज्यसभा चुनावों में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने बीजेपी समर्थक​ निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देने की घोषणा कर दी है। आरएलपी की इस घोषणा के बाद सियासत गर्मा गई है। कई विधायक और कांग्रेस समर्थक नेता हनुमान बेनीवाल पर निशाना साध रहे हैं।

आरएलपी के तीनों विधायकों के निर्दलीय सुभाष चंद्रा को वोट देने की घोषणा के बाद कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल की पार्टी पर निशाना साधा और इसे किसान विरोधी फैसला करार दिया है ।
कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करके बेनीवाल की पार्टी पर तंज कसा है। दिव्या ने लिखा- रालोपा भाजपा कि B टीम है। यह किसान विरोधी निर्णय है। कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला किसान वर्ग से हैं। किसान हितैषी होते तो उनके पक्ष में समर्थन में मतदान का निर्णय लेते ।

मदेरणा ने कहा बेनीवाल ने किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी से गठबंधन तोड़। अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा जी को वोट देंगे। इनका चैनल आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी खालिस्तानी कहता था। हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और।
बेनीवाल और दिव्या के बीच लंबे समय से मतभेद
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के बीच लंबे समय से तल्खियां बढ़ी हुई हैं। दिव्या मदेरणा ने हाल ही खींवसर का दौरा करके बयान दिया था कि यहां का सियासी तापमान नाप लिया है। अब सुभाष चंद्रा को समर्थन देने के बाद दिव्या मदेरणा को बेनीवाल पर सियासी हमला करने का मौका मिल गया है। बेनीवाल ने किसान बिलों के मुद्दे पर ही एनडीए से अलग होने का फैसला किया

बाड़ेबंदी में मनाया दो कांग्रस विधायकों का बर्थडे
उदयपुर में कांग्रेस की बाड़ेबंदी के बीच ही दो विधायकों का जन्मदिन मनाया गया। करणपुर से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह कुनर और मसूदा विधायक राकेश पारीक का साथी विधायकों ने होटल में केक काटकर जन्मदिन मनाया। बाड़ेबंदी के बीच विधायक हर रोज कल्चरल नाइट का आनंद ले रहे हैं। कई गाने के शौकीन विधायक खुद गाकर साथी विधायकों का मनाेरंजन कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26