बीकानेर पूर्व में कांग्रेस से इतने दावेदार होने के पीछे क्या है गणित, देखें यह रिपोर्ट - Khulasa Online बीकानेर पूर्व में कांग्रेस से इतने दावेदार होने के पीछे क्या है गणित, देखें यह रिपोर्ट - Khulasa Online

बीकानेर पूर्व में कांग्रेस से इतने दावेदार होने के पीछे क्या है गणित, देखें यह रिपोर्ट


खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही नेताओं ने टिकट की दावेदारी जतानी शुरू कर दी। बात करे बीकानेर विधानसभा पूर्व की तो यहां इस बार मुकाबला तो रौचक होगा ही साथ ही कांग्रेस पार्टी से टिकट में बड़ा रोमांचक मामला रहने वाला है। दरअसल, इस विधानसभा बीजेपी का लगभग कैंडिडेट सिद्धी कुमार का नाम तय है, ऐसे में बीजेपी में यहां से एक ही टिकट का दावा है। वहीं, कांग्रेस में यहां बीजेपी के उलट है। कांग्रेस पार्टी से एक नहीं, दो नहीं बल्कि लगभग दस दावेदार टिकट की दौड़ में लगे हुए हैं। इन दावेदारों को पता है कि टिकट किसी एक को मिलेगा, लेकिन दावा तो कर ही दिया, क्योंकि टिकट की लड़ाई में कब किसको मौका मिल जाए। मजे की बात यह भी है कि स्थानीय स्तर पर लगभग दावेदारों का कद पार्टी में एक समान है, ऐसे में ऐनवक्त पर वही बाजी मारेगा जिसकी संगठन में ऊपर तक अच्छी पकड़ है। इसी के चलते ये सभी दावेदार इन दिनों बीकानेर से जयपुर और जयपुर से दिल्ली तक भाग दौड़ कर रहे है। पार्टी के प्रमुखों के सामने अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। कुछ तो पिछले कई दिनों ने जयपुर में जमे हुए बैठे हैं, उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है पार्टी भरोसा जता सकती है। हालांकि यह तो समय ही बताएगा ऐनवक्त पर कौन बाजी मारेगा। वहीं, बीकानेर पश्चिम विधानसभा में जस्ट उलट है, यहां कांग्रेस की बजाय बीजेपी में टिकट की चाह रखने वाले अधिक है, लेकिन उन्हें यह अच्छी तरह से मालूम है कि टिकट कहां किसे जाना वाला है। ऐसे में ईका-दूका को छोड़कर खुलकर सामने कोई नहीं आ रहा, हालांकि यह दिगर है कि अंदर ही अंदर अपनी बात पार्टी आलाकमान तक पहुंचाने का भले ही प्रयास कर रहे हो जो लोकतंत्र में अधिकार है। यहां से कांग्रेस में कम दावेदारों का एक फैक्टर यह भी है कि सभी को पता है कि यहां के वर्तमान विधायक व सरकार में मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला है जो पार्टी के सीनियर नेता भी है, ऐसे में उनके सामने टिकट मांगना जरा कठिन काम है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26