
बड़ी मात्रा पोस्त सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, अवैध हथियार व दो गाड़ी भी की बरामद





खुलास न्यूज, नेटवर्क। बीकानेर संभा के हनुमानगढ़ जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां डीएसटी टीम की सहायता से रावतसर पुलिस ने दो गाड़ी, 1 क्विंटल 71 किलो अवैध पोस्त, एक पिस्टल, पांच कारतूस सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एस्कॉर्ट कर रही कार छोड़कर दो लोग फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने उनकी पहचान कर पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ में जुटी हुई है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि डीएसटी टीम की मदद से रावतसर पुलिस ने सूचना के आधार पर रावतसर नोहर रोड पर स्थित डेरा सत करतार के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी। डीएसटी की सूचना के आधार पर पुलिस ने गाड़ी को रोक कर तलाशी ली तो उसमें तीन जने सवार थे। तीनों के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने ब्रेजा कार की तलाशी ली, तो उसमें एक क्विंटल 71 किलो अवैध पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि दो लोग भागने में कामयाब रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी भी पहचान कर मामले में नामजद किया गया है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि तीनों पकड़े गए तस्करों की पहचान जोधपुर जिले के निवासी के रूप में हुई है। पकड़े गए तस्करों बिशनाराम उर्फ विष्णु (35) पुत्र चोथाराम विश्नोई निवासी सोउओ की ढाणी रामडावास कला पुलिस थाना कापरडा जिला जोधपुर, धनराज (23) पुत्र रेशमाराम बिश्नोई निवासी रामडावास कला पुलिस थाना कापरडा जिला जोधपुर और अनिल उर्फ मिखा (22) पुत्र जयकिशन बिश्नोई निवासी चिरढाणी पुलिस थाना पिपाड़ जिला जोधपुर के खिलाफ रावतसर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, दो आरोपी जो गाड़ी एस्कॉर्ट कर रहे थे वो भागने में कामयाब रहे। उनकी पहचान सुनील पुत्र हनुमान बिश्नोई और हनुमान पुत्र बाबूराम निवासीगण रामडावास कला पीएस कापरडा जिला जोधपुर के रूप में हुई। जिनको भी पुलिस में मामले में नामजद कर तलाश शुरू कर दी है।
एसपी कप्तान सुधीर चौधरी ने बताया कि तस्करों के पास दो गाड़ी बरामद हुई है, उनमें से एक गाड़ी चोरी की भी है जिसका वो तस्करी में इस्तमाल कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि हम पकड़े गए तीनों आरोपियो के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं की क्या उन पर पहले से भी कहीं मुकदमे दर्ज है या नहीं। पुलिस फरार हुए दोनों तस्करों के भी तलाश में जुट गई है।
